funny jokes in hindi | funny jokes
Top 20 jokes in hindi | funny jokes

Top 20 funny jokes in hindi | funny jokes

01- ऐ राजू....
आज मेरी कुत्ती ने अंडा दिया...
राजू : ये कुत्ती कबसे अंडा  देने लग गयी??
ये बाबूराव का स्टाइल है रे बाबा...
अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है....
Funny shayari

02-कामयाब तो
"बच्चे बोर्नविटा से
पुरुष रजनीगंधा से ओर
महिलाये फेयर एंड लवली से
होता है....
बाकी डिग्री-विग्री तो
सब मोहमाया है...भाई
Funny shayari in hindi

03-यमराज- तुम्हे मेरे साथ चलना होगा,
तुम्हारा वक़्त पूरा हो चुका है,
Me- नही नही मुझे अभी नही जाना,
अभी तक तो मेरी सेटिंग भी नही हुई,।

04-एक शराबी ने दोस्तों की पार्टी का
प्रोग्राम बनाया,
ओर अपने ही घर से, रात को
बकरा चोरी किया
ओर खूब दावत की
----------------------
सुबहा जब घर पहुचा तो
बकरा घर पे ही खड़ा था, शराबी ने
बीवी से पूछा:
बकरा कहा से आया
----------------------
बीवी गुस्से से:
"बकरे को गोली मारो,
रात से कुत्ता गायब है"
Funny jokes

05-अब ये अफवाह को फैला
रहा है कि,
शादी शुदा लोग इतने
डरपोक होते है कि....
रात को अपनी बीवी के पास
सोते है।
New jokes in hindi

06-माँ घबराई हुई बोली: बेटा जल्दी
घर आजा बहु को paralysis
का attack आया है...
मुँह टेढ़ा, आंखे ऊपर, गर्दन
घूमी हुई है।
बेटा: रहने दे माँ तू घबरा मत वो
Selfie ले रही है।
Funny shayari

07-बीवी: चलो ना आज कही
घूमने चलते है...
ओर हां ड्राइविंग में करूंगी!!
पति: Wow...!!!मतलब
जाएंगे कार में... ओर आएंगे
कल के अखबार में...!!
Comedy shayari

08-कुछ लड़किया परीक्षा के दिन
इतनी सज संवर के आती है,
की समझ मे नही आता खुद पास
होने आयी है या दूसरों
को फेल कराने।।
Jokes in hindi

09-मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप
का प्यार मिलता है
बाकी हर रिश्ते की
कीमत चुकानी पड़ती है।
Best jokes

10-मेरा दिल जिस पे
फिदा है,,,,,
फिलहाल वह लापता
है😂😂😂
Funny jokes

11-पति- सजनी
अपनी जुल्फों को
जरा संवार भी लिया करो?
पत्नी- (शरमाते हुए)
आप भी ना,
पति- "माँ कसम"
अगर अगली बार खाने में
बाल आ गया तो "सजनी"
से "गजनी"बना दूंगा....!!
Jokes in hindi

12-भगवान करे वैलेंटाइन डे के
दिन पूरा दिन पानी गिरे ओर
सारे GF-BF अपने ही घर मे
भजिये पकोड़े तले,!!
बद्दुआ है हम single लोगी की.....
Comedy shayari

13-फोन पर गर्लफ्रेंड से बात करते वक्त
लोग ऐसे घूमकर देखते है जैसे,
में देश की सभी गुप्त सूचनाएं
आतंकवादियों को दे रहा हूँ..!
Funny quotes

14-खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर
में घुस गया,
ओर जोर से चिल्लाया, तुम सबके
पास यहां से,
निकलने के लिए केवल "एक मिनट"
का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला,
वाह रे साले।।।।।
सीधे बोल न कि में ही टारगेट हू।
बचपन की हार का बदला लेने आया है।
Latest jokes in hindi

15-लोग कहते है प्यार करना
मुश्किल है,
ओर टीचर कहती थी
जो चीज मुश्किल लगे
उसे बार-बार रिपीट किया करो..!!
New jokes in hindi

16-कितनी भी अच्छी
मूवी देख आओ,
असली मजा तो
मोहल्ले की लड़ाई 
देख कर ही आती है।।।
New jokes

17-20किलो आलू के साथ
पुलिस ने एक को पकड़ा,
बोल रहे है इतनी भारी मात्रा
में सोना बनाने का सामान तेरे
पास कहा से आया।
Jokes of the day

18-गाड़ी तेज चलाने वाले
थोड़ा धीरे चलाया करो।
तुम तो फटा फट निकल जाते हो पर पीछे से
लोग तुम्हारी माँ बहन को याद करते है।।
Top 20 hindi jokes

19-इतिहास गवाह है...
जब जब लड़कियों से करीबियां बड़ी है...
तब तक लड़को के पास गरिबिया बढ़ी है...!
Hindi jokes shayari

20-कल मेने टूटते तारे से गर्लफ्रैंड मांगी...
ओर तारा आसमान में वापस जाकर जुड़ गया..!
Very funny jokes 

मोर शायरीं-www.myhindishayari.in